अयोध्या में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, 11जनवरी 2025 को ही क्यों मनायी गयी? Why was the anniversary of Shri Ram lala Pran pratishtha celebrated in Ayodhya only on 11 January 2025?

 


अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की गई थी। कितनी जल्दी एक साल निकल गया इस बात का शायद आपको भी अंदाजा ना हो, लेकिन राम मंदिर को यहां तक लाने वाले जरूर एक साल का वेट कर रहे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं, अयोध्या की एक साल वर्षगांठ 22 जनवरी को मनाने के बजाए  11 जनवरी को मनाई गयी है,

​हिंदू पंचांग पर गौर किया जाए, तो साल 2024 में 22 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी। इसे कूर्म द्वादशी भी कहते हैं। वहीं साल 2025 में ये संयोग 11 जनवरी को बन रहा है, ऐसे में तिथि पर जाने के बजाए हिंदू पंचाग को देखते हुए राम मंदिर के पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई गयी  है।

राम मंदिर में अब तक कितना दान आया है?



अयोध्या राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir) के लिए भक्तों ने अपनी झोली खोल दी  है।भूमि पूजन से अब तक मंदिर को 55 अरब रुपये दान में मिल चुके हैं,निधि समर्पण अभियान के तहत मंदिर को 3500 करोड़ रुपये समर्पण निधि केक्षरूप में मिले थे। इसके बाद तीन साल में दो हजार करोड़ रुपये दान में मिल चुके हैं।

राम लला प्राण प्रतिष्ठा से देश और विदेशों से श्रद्धालुओं की संख्या में बहुत बढोतरी हुई है। अनुमान है कि प्रतिदिन 1.5 लाख श्रद्धालु राम लला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। अर्थात 2024 में लगभग साढ़े पांच करोड़ के लगभग श्रद्धालुओं ने दर्शन किये है। इस शुभ अवसर पर सभी राम भक्तों और श्रद्धालुओं को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं।

Popular posts from this blog

वक्फ बोर्ड क्या है? वक्फ बोर्ड में संशोधन क्यों जरूरी?2024 Waqf Board

सात युद्ध लड़ने वाली बीरबाला तीलू रौतेली का जन्म कब हुआ?Veerbala Teelu Rauteli

संघ(RSS) के कार्यक्रमों में अब सरकारी कर्मचारी क्यों शामिल हो सकेंगे? Now goverment employees are also included in the programs of RSS