क्या है?अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2024 की थीम? What is the theme of International day of older persons 2024?
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वृद्ध व्यक्तियों के योगदान को मान्यता देने तथा उनके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की जांच करने के लिए प्रतिवर्ष 1अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस हमारे वरिष्ठ नागरिकों के समाज में दिये योगदान,ज्ञान, सम्मान और आवश्यकताओं को स्वीकार करने तथा उनके कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए पूरे समाज के प्रयासों से बृद्धजनो को समर्पित करने का यह दिवस अवसर प्रदान करता है। वैश्विक जनसांख्यकीय के अनुसार वैश्विक जनसंख्या का लगभग 1-24.7% 15 वर्ष से कम आयु का है 2- 65.2 प्रतिशत 15 से 64 वर्ष की आयु का है। 3- 10.01% 65 वर्ष या उससे अधिक आयु का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1 जुलाई 2022 तक भारत में बुजुर्गों की आबादी 14.9 करोड़ थी जो कुल आबादी का 10.5% है, लेकिन 2050 तक भारत में बुजुर्गों की संख्या 34.7 करोड़ होने का अनुमान है। भारत सरकार ने वर्ष 1999 में वृद्धि नागरिकों से संबंधित राष्ट्रीय नीति की घोषणा की थी। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की घोषणा- 14 दिसंबर 1990 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस ( संकल्प ...