प्रभु राम की अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी2024 हेतु अक्षत और आमन्त्रण पत्रक
श्री राम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस अर्थात 22 जनवरी 2024 पर देश भर के 5 लाख से अधिक मन्दिरों मे होने वाले कार्यक्रम के लिए आमन्त्रण हेतु पूजित अक्षत(चावल)5 नवम्बर को देश भर के 45 प्रान्तों से अयोध्या धाम पधारे कार्यकर्ताओं को समर्पित किये गये हैं।आमन्त्रण पत्र अक्षत(चावल) के साथ देश भर मे भेजा जा रहा है।यह चावल 5 नवम्बर को अयोध्या मे भगवान राम के दरबार मे अक्षत रंगकर पीतल के कलश मे रखकर पूजे गये है।फिर चावल को अवध की परम्परा के अनुसार अक्षत(साबुत चावल,हल्दी और कुमकुम मे)रंगकर शुभ कार्य की सूचना और निमन्त्रण पत्र दिया जाता है। विश्व हिन्दू परिषद के माध्यम से 45 प्रान्तों को वितरित किये गये है।इसके साथ ही करोडो़ पर्चे छपवायें हैं।जो अक्षत चावलों के साथ देश भर मे 14-22 जनवरी को अयोध्या मे हो रहे श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम और 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस हेतु आमन्त्रण पत्र के साथ पहुँचाया जा रहा है। वहीं देशभर के मंदिरों मे आनन्द उत्सव मनाने की सूचना दी जा रही है। इन अक्षत चावलों को पहले जिलों मे अपने मंदिरों मे पूजा गया है। इसके बाद ब्लाकों,तहसीलों,और गाँवों मे वितरित करने हेतु लांँखों राम भक्त स्वयं सेवकों के माध्यम से घर-घर पहुँचाये जा रहे हैं।भगवान राम सबके अराध्य हैं।जगत के पूज्य हैं। भगवान राम का आशिर्वाद सबको प्राप्त हो।इस हेतु आयें हम सभी इस पुण्य कार्य मे अपना सहयोग दें।
जय श्री राम,जय जय श्री राम